अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बाइक से गांव गांव पहुंच रही शराब पैकारी युवा पीढ़ी नशे के लत में हो रही बरबाद

बाइक से गांव गांव पहुंच रही शराब पैकारी
युवा पीढ़ी नशे के लत में हो रही बरबाद

कोतमा नगर में शराब पैकारी का खेल जमकर चल रहा है ।सुबह से लेकर शाम तक दो पहिया वाहनों के माध्यम से शराब की खेप गांव_गांव में आसानी से पहुंचाई जाती है। शराब आसानी से उपलब्ध होने के कारण युवा पीढ़ी नशे के लत में फंसकर अपराध की ओर मुंह मोड़ रहा है।बताया जाता है कि कोतमा अंतर्गत दुकानों से बाइक में रखकर गोहद्रा,बुरहानपुर, चांगेरी , पैरीचूहा, निगरवानी, सिमरिया, पथरौड़ी तिराहा सहित अन्य गांव में शराब पहुंचाई जाती है। जिसके बाद ठेला, गुमटी सहित किराना दुकान के आड़ में अवैध शराब की बिक्री कराई जाती है। अवैध शराब के कारण देर रात तक गशराबियों का जमघट लगता है जो कि नशे में धुत्त होकर आपस में हंगामा करते हैं जिस कारण आसपास के रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।अवैध प्रकारी को लेकर कई बार स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की गई लेकिन उसके बाद भी आबकारी विभाग द्वारा खाना पूर्ति तक सीमित रहती है।
नागरिकों का कहना है कि विभाग को सूचना देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती बल्कि कोरम पूरा करते हुए महुआ शराब को पकड़ कर प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है। दूसरी तरफ नगर से लेकर गांव तक में नशे का मकड़जाल तेजी से फैल रहा है जिसकी चपेट में आकर क्षेत्र का युवा वर्ग नशे के आगोश में समाती जा रही है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV