तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में तेंदुए की दहशतः गाय पर किया हमला, बाइक सवार को देख जंगल में भागा
ओंकारेश्वर। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर से 18 किलोमीटर दूर खरगोन जिले के बड़वाह–सिद्धवरकूट–ओंकारेश्वर सड़क मार्ग पर तेंदुए दिखने से दहशत फैल गई। कड़ियाकुंड के पास दिन के समय एक तेंदुआ अचानक सड़क पर आई गाय पर झपट पड़ा। हालांकि तेंदुए का हमला सफल नहीं हो पाया क्योंकि उसी समय सामने से बाइक सवार आ गया। बाइक की आवाज और मानवीय उपस्थिति से डरकर तेंदुआ तुरंत जंगल की ओर भाग गया।
यह पूरी घटना राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ सड़क किनारे झाड़ियों में छिपकर घात लगाए बैठा था और जैसे ही गाय नजदीक आई, उसने हमला कर दिया। लेकिन सामने से आते बाइक सवार की वजह से उसे शिकार अधूरा छोड़कर लौटना पड़ा।