कसरावद
न्याय उत्सव: विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर के निर्देश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति विवेक जैन साहब के मार्गदर्शन में उप जेल कसरावद में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सहायक जेल अधीक्षक धर्मवीर सिंह उमरैया एवं पैरा लीगल वालंटियर आकिल खान द्वारा बंदीयों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई ।
पैरालेगल वॉलिंटियरआकिल खान द्वारा बताया गया कि कारागार का उद्देश्य केवल किसी व्यक्ति को दंडित करने का नहीं अपितु व्यक्ति के जीवन में सुधार लाया जाए जिससे वह कारागार से बाहर निकालने पर साधारण व्यक्ति तथा सम्मानित नागरिक की तरह जीवन व्यापन कर सके ।जेलर धर्मवीर सिंह उमरैया द्वारा बताया गया कि बंदीयों के परिवार से मुलाकात, जेल मैनुअल के अनुसार भोजन, एवं स्वास्थ्य शिविर आदि का आयोजन कर बंदीयों के अधिकारों तथा स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है। बंदियों हेतु विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए जेलर ने माननीय विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में सहायक जेल अधीक्षक धर्मवीर सिंह उमरैया , पैरा लीगल वालंटियर आकिल खान मुख्य प्रहरी सुरेश चंद्र , प्रहरी दीपक बिडारे , प्रहरी सुरेश जाधव सहित बंदीगण मौजूद रहे।