ग्राम पंचायत सेन्दुरी, पटनाकला एवं सोनमौहरी में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
अनूपपुर 20 मई 2025/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती माया विश्वलाल के निर्देशानुसार आज जिले के ग्राम पंचायत सेन्दुरी, ग्राम पंचायत पटनाकला एवं ग्राम पंचायत सोनमौहरी में नालसा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना 2016, एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना 2016, गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 एवं आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 विषय पर कानूनी जानकारी देने हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बृजेश पटेल ने शिविर में उपस्थित होकर उक्त विषयों पर विस्तार से लोगों को अवगत कराया तथा निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, मध्यस्थता योजना एवं अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान शिविर में असिस्टेंट लीगल एड डिफंेस काउंसिल श्री विकास शुक्ला, पैरालीगल वालेंटियर सुश्री प्रीति श्रीवास्तव एवं जिला प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।