अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ग्राम चिल्हारी में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

ग्राम चिल्हारी में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

 

कुटुंब न्यायालय अनूपपुर के प्रधान न्यायाधीश ने दी विधिक संबंधी जानकारी

 

अनूपपुर 31 जनवरी 2025/ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनूपपुर श्रीमान पीसी गुप्ता के निर्देशानुसार दिनांक 31 जनवरी, 2025 को ग्राम पंचायत चिल्हारी, जिला अनूपपुर से विधिक साक्षरता एव जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का आयोजन श्रीमान मनोज कुमार लड़िया प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अनूपपुर की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में श्री मनोज कुमार लाडिया द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए भरण-पोषण अधिकार के बारे में लोगो को बताया गया, उन्होंने कहा कि यह पति की जिम्मेदारी है कि वह अपनी संतान व पत्नि की देखभाल करे एवं उन्हें आवश्यकतानुसार सुविधाएँ उपलब्ध करायें। साथ ही उन्होंने दहेज के संबंध में बताया कि दहेज लेना एवं देना दोनों अपराध की श्रेणी में आता है। घरेलू हिंसा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि अगर घर में महिला को उसके रंग-रूप संतान की प्राप्ति नहीं होना

आदि के कारण ताने कसना, घरेलू हिंसा की श्रेणी में आता है। उन्होंने मध्यस्थता के लाभ बताते हुए दिनाक 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में भी उपस्थित लोगों को बताया।

 

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण करा सकते है। जिससे उन्हें समय धन व मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है। इस दौरान शिविर में श्री दिलावर सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री शाबिर अली डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल अनूपपुर के साथ-साथ ग्राम पंचायत चिल्हारी के सचिव श्री नरेन्द्र तिवारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV