अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ग्राम मौहरी, चिल्हारी एवं चकेठी में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

WhatsApp Group Join Now

ग्राम मौहरी, चिल्हारी एवं चकेठी में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

 

अनूपपुर 21 मई 2025/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती माया विश्वलाल के निर्देशानुसार आमजन को नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2024, निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता योजना, मीडिएशन योजना, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, नेशनल/स्थाई/लोकोपयोगी लोक अदालत योजना एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के विषय में विधिक जानकारी देने हेतु जिले के ग्राम मौहरी, चिल्हारी एवं चकेठी में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बृजेश पटेल उपस्थित रहे, जिन्होंने आमजन को विस्तार से कानूनी जानकारी प्रदान की। इस दौरान शिविर में डिप्टी चीफ लीगल एड डिफंेस काउंसिल श्री रामकृष्ण सोनी, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के कर्मचारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment