लायंस क्लब धार की नवीन कार्यकारिणी में मातृशक्ति को नेतृत्व
[ शैलेंद्र जोशी। ]
1 जुलाई से संभालेंगी पूरे वर्ष की बागडोर, महिला सशक्तिकरण को मिला नया आयाम
धार। वर्ष 1995 से सामाजिक सेवा में निरंतर सक्रिय लायंस क्लब धार ने अपने 31वें स्थापना वर्ष में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए आगामी सत्र 2025-26 के लिए नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की है। विशेष बात यह रही कि इस बार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए क्लब की बागडोर मातृशक्तियों को सौंपी गई है। यह निर्णय क्लब की संचालक मंडल की सर्वसम्मति से लिया गया
नई कार्यकारिणी में लायन मोनिका चौहान को अध्यक्ष, दीपाली म्हाले को प्रथम उपाध्यक्ष, लायन कर्णिका जोशी को सचिव तथा अंजलि राठौर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह टीम 1 जुलाई से पूरे वर्ष क्लब की गतिविधियों का संचालन करेगी।
क्लब की वरिष्ठ लायन लीडर एवं दीनदयाल रसोई धार की संचालिका लायन हेमा जोशी तथा मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन संतोष भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस इंटरनेशनल के सेवा मूल्यों के अनुरूप क्लब की महिला सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपकर महिला नेतृत्व को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है
उन्होंने यह भी बताया कि नई कार्यकारिणी का उद्देश्य डिस्ट्रिक्ट तथा रीजन स्तर के लक्ष्यों की पूर्ति करते हुए समाज के हर वर्ग तक सेवा पहुंचाना होगा।
इसके अतिरिक्त क्लब के अन्य अनुभवी एवं ऊर्जावान सदस्यों को भी विभिन्न जिम्मेदारियों दी, जिनमें लायन डॉ. आशीष चौहान, मंगलेश म्हाले, नकुल जोशी, डॉ. अनिल डामोर, डॉ. राजेंद्र चंद्रावत, हरीश शर्मा एवं विनीत चौहान प्रमुख रूप से शामिल हैं। ये सभी सदस्य क्लब की गतिविधियों में निर्णायक भूमिका निभाएंगे और सेवा कार्यों की निरंतरता बनाए रखेंगे
इस अवसर पर क्लब के प्रचार-प्रसार प्रभारी लायन राजीव जोशी ने बताया कि यह कार्यकारिणी क्लब के इतिहास में एक नई दिशा का संकेत है। महिलाओं के नेतृत्व में क्लब और अधिक सशक्त, संगठित और संवेदनशील रूप से समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करेगा। साथी लायंस क्लब धार द्वारा चलाए जा रहे स्थाई सेवा प्रकल्प दीनदयाल अंत्योदय रसोई एवं लायंस पैथोलॉजी धार की सेवाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को मिले ऐसा प्रयास किया जाएगा
नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर क्लब के सदस्यों में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। सभी ने आशा व्यक्त की कि यह टीम अपनी दूरदृष्टि, सेवा भावना और समर्पण से लायंस क्लब धार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।