अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंगार का जन्मदिन धार में भव्य रूप से मनाया गया

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंगार का जन्मदिन धार में भव्य रूप से मनाया गया

शैलेंद्र जोशी

धार निप्र:- आज दिनांक 23।01।25 को नेता प्रतिपक्ष गंधवानी विधायक उमंग सिंगार जी का जन्मदिन विधासभा क्षेत्र गंधवानी में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आदिवासी परम्परा अनुसार बड़ी धूम धाम से मनाया गया

उसी कड़ी श्री सिंगार जय बापू,जय भीम,जय संविधान,कार्यक्रम हेतु अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के आग्रह पर जबलपुर से गंधवानी जाते समय अपने कार्यालय धार में प्रतिनिधि ,प्रवक्ता,अजय डॉ मनोहर सिंह ठाकुर (एडवोकेट) के द्वारा शिर्डी महाराष्ट्र से विशेष गुलाब का 101 किलो की माला(हार) से सिंगार का भव्य स्वागत करते हुए केक कटा कर जन्मदिन मनाते हुए ऐसे ही गरीबों की सेवा करते हुए लंबी उम्र की कामना की गई

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV