उमरिया 1 जुलाई 2025 | नगर परिषद नौरोजाबाद द्वारा सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान का शुभारंभ आज से किया गया, जो 31 जुलाई 2025 तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य आदर्श सिद्धांत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाना है। अभियान के पहले सप्ताह में स्वच्छ हाथ अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 की आंगनवाड़ी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री शिव प्रसाद धुर्वे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को हाथ धोने की आदत और उसकी आवश्यकता के बारे में बताया गया। खाने से पहले हाथ धोना क्यों जरूरी है, इसके लिए बच्चों को डेमो के माध्यम से सही तरीका सिखाया गया।
इसके अलावा बच्चों को बाजार जाते समय डस्टबिन का उपयोग करने और प्लास्टिक की थैली की जगह कपड़े के थैले का इस्तेमाल करने की समझाइश दी गई। घरों से निकलने वाले सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग करके नगर परिषद द्वारा संचालित कचरा वाहन में ही डालने की अपील की गई। स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा भी दी गई।
खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद