स्वर्गीय सत्यम शुक्ला स्मृति बॉलीबॉल टूर्नामेंट कुबरी करौंदी सीजन 1 का समापन हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि यज्ञराज साहू शामिल हुए और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
खेल गए मैच में सीधी विजेता, दादर स्पोर्ट्स उपविजेता रही
कुबरी करौंदी में दो दिवसीय चल रहे बॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में खेले गए फाइनल मैच में सीधी टीम विजेता रही,और फाइनल विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया, मुख्य अतिथि काग्रेस कमेटी सीधी के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान, उपाध्यक्ष आकाश सिंह रिंकू, ब्लॉक अध्यक्ष लालवेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता गंगा प्रसाद शुक्ला जी, जनपद सदस्य यज्ञराज साहू, सरपंच गंगा प्रसाद साहू सहित हजारों खेल प्रेमी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालक सुदीप द्विवेदी जी ने किया।