देर रात सोनटोला में कुआं में मिला लापता बालक,बालिका का शव,एस,पी,के साथ पुलिस पहुंची घटना स्थल पर
अनूपपुर/04 जून/शशिधर अग्रवाल/कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत भोलगढ गाव के सोनटोला मे मंगलवार की दोपहर से लापता बालक,बालिका का शव देर रात गांव में ही एक कुआं में मृत स्थिति में पुलिस ने बरामद किया घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर पुलिस के अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ देर रात तक घटनास्थल पर रह कर खोजबीन की
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत भोलगढ गांव के सोनटोला में मंगलवार की दोपहर चार-चार वर्ष के नाबालिक बालक,बालिका के लापता होने की सूचना ग्रामीणो एवं परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस अनूपपुर को दिए जाने पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के साथ कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन,सहायक उप निरीक्षक गोविंद पनिका,संतोष पांडेय एवं भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर देर रात तक लापता बालक संतोष बैगा पिता आकाश बैगा एवं कुमारी परी बैगा पिता जेठू बैगा की तलास आसपास के सोननदी,तालाब,बांध एवं अन्य स्थलों पर कर रही थी इसी दौरान देर रात दोनों बालक,बालिका का शव गांव में ही स्थित समयलाल बैगा एवं परिजनों के जगतविहींन कुंआ में उतरता हुआ दिखने पर पुलिस ने बरामद कर देर रात जिला चिकित्सालय अनूपपुर में ला कर रखा,दोनों शवों का बुधवार की ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,की कार्यवाही कराते हुए अंतिम संस्कार हेतु परिजनों सौंपा गया,ग्रामीणो एवं पुलिस के अनुसार दोनों नाबालिक बालक,बालिका खेलते हुए अचानक कुंआ में गिर जाने की संभावना बतायी।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर