स्व. खेमराज स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-01 का राष्ट्रीय गान के साथ शुभारंभ
कुकुरगोड़ा चोलन में स्व. खेमराज स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सीजन का शुभारंभ 19 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय गान गाकर किया गया। ग्राम पंचायत स्तरीय इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। राष्ट्रीय गान के बाद खिलाड़ियों ने अपनी खेल भावना का प्रदर्शन किया। आयोजकों ने स्व. खेमराज की स्मृति को चिरस्थायी रखने के लिए हर वर्ष इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का संकल्प लिया।