देर रात गांव में घुसा जंगली हाथियों का झुंड, घरों में की जमकर तोड़फोड़, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की देर रात ग्राम पंचायत बसनिहा के रीवा-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर हाथियों का चार सदस्यीय झुंड देखा गया। हाथियों ने कई रिहायशी क्षेत्र में मकानों को नुकसान पहुंचाया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है
ग्रामीणों का कहना है कि ये हाथी कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहे हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई स्थायी उपाय नहीं किया गया। हालांकि, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लगातार निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है। लोगों से झुंड के पास न जाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।