गत वर्ष गुम हुई महिला को थाना रामनगर पुलिस ने खोज कर परिजनों को सोपा
26 जून.24 को अमृत लाल कोल उम्र 29 वर्ष निवासी कोरकू दफ़ाई थानारामनगर सूचना दिया कि उसकी पत्नी संगीता कोल उम्र 26 वर्ष की 24जून 24 को घर में बिना बताये कहीं चली गई है काफी पता तलाश करने पर कोई पता नहीं चलने की सूचना पर जांच की गई
पुलिस अधीक्षक ने लगातार गुम इंसान की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया जा रहा है जिस क्रम में गुम इंसान जांच के दौरान गुमशुदा की पता तलाश करने पर गुमसुदा को 10 अप्रैल 25 को लहसुई कोतमा से दस्तयाब किया गया एवं गुमसुदा को उसके पति को सुपुर्द किया गया है
थाना प्रभारी सुमित कौशिक कमला टांडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही