अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों पर बड़ा अपडेट: लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी की समय सारणी, 23 मई तक अपलोड कर सकेंगे दस्तावेज
भोपाल। मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर समय सारणी जारी कर दी है। शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता 23 मई तक अपलोड कर सकेंगे। एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। किसी प्रकार की गलती होने पर ई-केवाईसी अनलॉक कर अपडेट कर सकेंगे। मूल दस्तावेजों के परीक्षण के बाद तत्काल सत्यापन के निर्देश दिए गए है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षक पोर्टल (जीएफएमएस) पर आवेदकों को नवीन पंजीयन और पहले से पंजीकृत आवेदकों को अपनी शैक्षणिक और व्यावसायिक योग्यताओं की प्रविष्टि और संशोधन के निर्देश दिए थे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने समय-सारणी जारी की है।