भालूमाड़ा पुलिस की जुआडियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
भालूमाड़ा
पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम ने 17 मई 2025 सूचना मिलने पर चुकान के जंगल में 3 जुआडियों को 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 15050 रू जप्त कर उनके विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया
जप्त नगदी 15050 रुपये एवं 52 तास के पत्ते
जुआडी राजीव राय उर्फ दादा पिता उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मलगा थाना रामनगर
. विजय कुमार उम्र 54 साल निवासी वार्ड नं. 6 जमुना कालरी थाना भालूमाडा
मल्लू सेन उम्र 32 साल निवासी ग्राम चुकान थाना भालूमाडा
अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको प्रदीप पाण्डेय स्वदेश सिंह चौहान प्रवीण भगत धर्मेन्द्र यादव