अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सूरजपुर: बसदेई चौक में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो दर्जन से अधिक ठेले-गुमटी और मकान हटाए गए

WhatsApp Group Join Now

सूरजपुर: बसदेई चौक में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो दर्जन से अधिक ठेले-गुमटी और मकान हटाए गए

सूरजपुर, 26 मई — जिले के बसदेई चौक क्षेत्र में आज राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शासकीय भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की बड़ी कार्रवाई की। यह अभियान पहले से जारी नोटिस के आधार पर चलाया गया, जिसमें अतिक्रमणकारियों को पहले ही बेदखली की सूचना दी जा चुकी थी

मुख्य सड़क के किनारे वर्षों से काबिज करीब दो दर्जन से अधिक ठेले-गुमटी और पक्के निर्माण को प्रशासन ने हटाया। कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और राजस्व अमला मौजूद रहा।

एसडीएम सूरजपुर शिवानी जायसवाल ने बताया कि यह अभियान शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के उद्देश्य से चलाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आमजन को आवागमन में सुविधा हो और शहर की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण बनाए रखा जा सके।

प्रशासन की इस सख्ती से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है, वहीं आमजन ने इसे सराहनीय कदम बताया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment