शहीदों के नाम जले दीप, अग्रसेन चौराहा देशभक्ति की ज्योति से हुआ आलोकित
भरत रावत, संवाददाता, डबरा
डबरा। जहां एक ओर पूरा देश दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना रहा है, वहीं डबरा में इस बार दीपोत्सव का दृश्य कुछ अलग और भावनात्मक रहा। यहां युवा भाजपा नेता विकास राजकुमार गुप्ता ने दीपावली की पूर्व संध्या को शहीदों और देश की रक्षा में तैनात वीर जवानों को समर्पित किया
डबरा के अग्रसेन चौराहे पर रविवार की शाम देशभक्ति की रोशनी बिखर गई, जब भाजपा नेता विकास राजकुमार गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ों दीप जलाए गए।
इन दीपों को देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में जलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने भारत माता के जयघोष के साथ वीर सपूतों को नमन किया।
दीपों की टिमटिमाहट से पूरा चौराहा देशभक्ति के रंग में रंग उठा।
विकास गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि
“हमारी आज़ादी और सुरक्षा उन्हीं वीरों की कुर्बानियों की देन है। दीपावली का असली अर्थ तभी पूरा होता है जब हम उन्हें याद कर कृतज्ञता व्यक्त करें।”
कार्यक्रम में नगर के नागरिकों, युवाओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देश की सीमाओं पर तैनात जवानों के लिए दीपावली की शुभकामनाएं भेजीं।


















