खुशियों की दास्ताँ
लाड़ली बहना योजना ने अनीता केवट को बनाया सशक्त और समृद्ध
अनूपपुर 19 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अनूपपुर जिले के महिलाओं के लिए भी संबल बनी है। योजना के तहत प्रत्येक माह मिलने वाली 1250 रुपये की आर्थिक सहायता राशि से लाडली बहनें सशक्त होने के साथ ही परिवार का मजबूत सहारा साबित हुई हैं। योजना का लाभ प्राप्त कर महिलाओं ने परिवार की मुखिया का रूतबा भी हासिल किया है।
अनूपपुर जिले की लाडली बहना अनीता केवट निवासी ग्राम हर्री फुलकोना विकासखण्ड कोतमा प्रतिमाह मिलने वाली राशि से बच्चों की स्कूल फीस जमा कर रही हैं तथा अपने परिवार की छोटी-छोटी जरूरत को खुद से पूरा कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि लाडली बहना योजना जैसे जनहितकारी योजना हमारे भैया द्वारा हमें सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए चलाया जा रहा है। जब से इस योजना का लाभ मिलना प्रारंभ हुआ है, तब से हम अपना जीवन और ज्यादा खुशहाली के साथ जी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी तरह जिले की अन्य लाडली बहनों को भी योजना का लाभ मिल रहा है। श्रीमती अनीता केवट ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना जैसे महत्वाकांक्षी योजना के सफल संचालन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जिला प्रशासन का आभार ज्ञापित कर धन्यवाद दिया है।