श्री श्वेतांबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याणक के उपलक्ष्य में भगवान को चढ़ाया गया लड्डू
कसरावद- बुधवार को श्री श्वेतांबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याणक के उपलक्ष्य में भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। नगर स्थित मंदिर में मुनि सूरत स्वामी भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
इससे पहले लाडू चढ़ाने की बोली लगाई गई। निर्वाण लाडू चढ़ने की बोली निर्मल,प्रदीप ,मनीष लुणिया परिवार को निर्वाण लाडू चढाने का सौभाग्य मिला।
बता दे कि प्रतिवर्ष यह आयोजन दिवाली के बाद पड़वा को होता है। इसके बाद सामूहिक आरती की गई। इस मौके पर श्री संघ अध्यक्ष तिलोकचंद कवाड़, देव कुमार मांडोत,संजय रायली, मयंक लूणिया, सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।


















