अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अनूपपुर में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर श्रम विभाग ने जागरूकता रैली का किया आयोजन

WhatsApp Group Join Now

अनूपपुर में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर श्रम विभाग ने जागरूकता रैली का किया आयोजन

 

रैली के माध्यम से बाल श्रम रोकने लोगों को किया गया जागरूक

 

अनूपपुर 12 जून 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन में आज विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा अनूपपुर नगर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य समाज में बाल श्रम के विरुद्ध जनमानस को जागरूक करना तथा बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना रहा। रैली अनूपपुर नगर के रेलवे स्टेशन चौराहा से प्रारंभ होकर कोतवाली चौराहा तक निकाली गई, जिसमें श्रम विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यालयों के बच्चों, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों तथा जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रैली के दौरान ‘‘बाल मजदूरी बंद करो’’, ‘‘शिक्षा का अधिकार सबका अधिकार’’, ‘‘बच्चों को कलम दो, कुदाल नहीं’’ जैसे प्रेरक नारों से अनूपपुर नगर गूंज उठा।

 

रैली के समापन अवसर पर श्रम पदाधिकारी श्री अनुव्रत देव द्विवेदी ने कहा कि बाल श्रम न केवल बच्चों के वर्तमान को प्रभावित करता है, बल्कि उनके भविष्य को भी अंधकारमय बनाता है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग सतत् रूप से बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चला रहा है तथा समाज के सभी वर्गों से अपील की गई है कि वे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी बताया कि बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत यदि कोई बाल श्रम करता हुआ पाया जाता है तो संबंधित नियोक्ता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रदान करना हम सभी की नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे कि ‘‘राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग’’, ‘‘मिड डे मील योजना’’, ‘‘समग्र शिक्षा अभियान’’ आदि बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कर शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए प्रभावी साधन हैं।

रैली में जनसामान्य से बाल श्रम की जानकारी मिलने पर तत्काल श्रम विभाग को सूचित करने का आग्रह भी किया गया। रैली में एचएआरडी के समन्वयक श्री सुशील कुमार शर्मा, श्री मोहन पटेल सहित अन्य संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं नागरिक उपस्थित थे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment