शहडोल शहर निवासी कुमारी दीप्ती तिवारी को आज महामहिम राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से नवाजा गया।
यह उपलब्धि उन्हें एल.एल. एम. (विधि) में प्राप्त किया है,
कुमारी दीप्ती तिवारी शहडोल के प्रतिष्ठित समाज सेवी वसुधा रवीन्द्र तिवारी की बेटी है इसके पूर्व भी इन्हें बी.ए. एल.एल.बी. (प्रोटोलियम युनवरसिटी देहरादून UPES) में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था,
कु० दीप्ती तिवारी की इस उपलब्धि पर परिजन, इष्ट मित्रों ने दोहरे गोल्ड मेडल हासिल करने पर शुभकामनाएँ बधाई प्रेषित की है।