ग्राम पंचायत बम्हनी, छिल्पा तथा जमुनिहा में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम 29 मई को
अनूपपुर 26 मई 2025/ शासन के निर्णय अनुसार विकासखण्ड अनूपपुर के ग्राम पंचायत बम्हनी, छिल्पा तथा जमुनिहा में 29 मई को विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम अन्तर्गत कृषकों को केन्द्रीय योजनाओं एवं मध्यप्रदेश शासन की प्रमुख योजनाओं, कृषि वैज्ञानिकों द्वारा इजाद की गई नवीन/उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी तथा कृषि में किये जा रहे नवाचारों की जानकारी दी जाएगी।