ब्रेकिंग न्यूज सीधी से
अमित पाण्डेय की रिपोर्ट
कोतवाली पुलिस गुंडा / निगरानी बदमाशों कि कराई परेड
दिनचर्या जानते हुए भविष्य में अपराध न करने हेतु दी सख्त हिदायत
सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस नें आज गुंडा/निगरानी बदमाश परेड का आयोजन किया, जिसमे थाना अंतर्गत गुंडा / निगरानी बदमाश कि सूची में शामिल व्यक्तियों को थाना तलब किया गया जिसमें गुंडा रामसिया धोबी पिता रामप्रसाद निवासी बिठौली 2. संतोष कचेर पिता सहदेव कचेट निवासी इन्दानगर 3. रवि गुप्ता पिता हरिदास गुप्ता उम्र 26 साल निवासी पुराना हनुमान मदिर 4. ढिल्लन उर्फ सूरज कचेन पिता श्यामलाल कचेर उम्र 28 वर्ष निवासी पुरानी हनुमान मंदिर.5 रवी सिह पिता वीरेन्द्र सिह 24 साल नि. खैरही 6. सलमान उर्फ कादिर मंसूरी उम्र 24 वर्ष नि. पटेलपुल 6. संजय रजक पिता रूपचन्द्र उर्फ रामचरण 38 साल नि. बटौली तथा निगरानी बदमाश 1. सोनू बसोर पिता सुखलाल बसोर निवासी उत्तरी करौदिया 2. पिंकू उर्फ प्रवीण सिह पिता जामवंत सिह निवासी मडरिया 3. बबलू उर्फ मनीष शर्मा पिता महादेव शर्मा उम्र 41 साल निवासी उत्तरी करौदिया मोह. अबरार पिता अब्दुल मोहिद निवासी आजाद नगर 2 के उपस्थित आये जिनसे जीवनयापन दिनचर्या एवं दैनिक क्रियाकलाप के बारे एवं अपराध मे सलिप्त गतिविधियो के बारे तथा अवैध कार्यो के बारे मे पूछताछ की गई जो किसी प्रकार की सलिप्तता नही बताये है। तत्पश्चात सभी को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अपराध न करें, किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न रहें।