कोतमा क्षेत्र में गली-गली बिक रहे नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नवागत थाना प्रभारी रत्नामबर शुक्ला द्वारा मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही की गई है। सोमवार को रेलवे कॉलोनी बाज़ार रोड के पास लंबे समय से बिक रहे गांजे के ठिकाने पर पुलिस टीम ने दबिश देते हुए महिला आरोपी नीता विश्वकर्मा 52 वर्ष पति सूर्यप्रकाश वार्ड क्रमांक 3 एवं गांजा की सप्लाई करने वाले सोनू रजक 30 वर्ष पिता शंकर रजक निवासी पुरानी बस्ती को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की गई है। आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 40 ग्राम गांजा कीमती 12 हजार रुपए को जप्त कर धारा 8/20 बी (2)बीएनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
कार्यवाही को लेकर बताया जा रहा है कि रेलवे कॉलोनी रोड पर किराना दुकान की आड़ में महिला नीता विश्वकर्मा के द्वारा लंबे समय से मादक पदार्थ की बिक्री की जा रही थी । लगातार मिल रही सूचना के बाद थाना प्रभारी के द्वारा टीम बनाकर घेराबंदी कर गांजा जप्त किया गया। पुलिस द्वारा नशे के अड्डे पर कार्यवाही करने की खबर पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गई जिसके बाद अन्य जगहों पर बिक रही पुड़िया की दुकाने भी बंद हो गई। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियो से अन्य गांजा की बिक्री करने वालो के बारे मे पूछताछ की जा रही है।
घर घर पहुंच रहा गाजा: बताया जाता है कि पूरे क्षेत्र में छोटे-छोटे दुकानों पर मादक पदार्थ गांजा पहुंचने का काम आरोपी सोनू रजक निवासी बस्ती पिता शंकर रजक के द्वारा किया जाता है। कोतमा नगर एवं आस पास के गांवों में बिक रहे मादक पदार्थ को आरोपी सोनू के द्वारा आसानी से उपलब्ध कराया जाता रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
नगर के बाजार दफाई टोला, दमकी टोला, बुढ़ानपुर, चंगेरी,निगवानी, खोडरी में बड़े स्तर पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री जोरों से होती है। जहा भी कार्यवाही की मांग की गई है।
कोतमा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महिला से 1 किलो 40 ग्राम गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
कोतमा, संवाददाता
जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतमा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतमा प्रभारी निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्टेशन रोड स्थित श्री गारमेंट्स के सामने एक किराना दुकान से 1 किलो 40 ग्राम गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
पुलिस अधीक्षक श्री मोतीउर्र रहमान के निर्देश पर जिले भर में नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्टेशन रोड पर स्थित नीता विश्वकर्मा नामक महिला गांजा बेच रही है।
सूचना की पुष्टि के लिए थाना प्रभारी ने तत्काल एक टीम गठित कर दबिश दी। मौके पर मौजूद नीता विश्वकर्मा की दुकान की तलाशी लेने पर वहां से कुल 1 किलो 40 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹12,000 आँकी गई है।
पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि उक्त गांजा उसे अरविंद रजक उर्फ सोनू (निवासी पुरानी बस्ती, कोतमा) ने बिक्री हेतु दिया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। मामले की गहन विवेचना जारी है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
थाना प्रभारी निरी. रत्नाम्बर शुक्ला, सउनि विनय सिंह परिहार, सउनि सुरेश अहिरवार, प्र.आर. प्रदीप पाण्डेय, आरक्षक शुभम तिवारी, महिला आरक्षक ज्योति मिश्रा एवं चालक आरक्षक अनिल मरावी शामिल रहे।