अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोतमा पुलिस ने 11 लख रुपए की पशु तस्करी पड़ी

WhatsApp Group Join Now

कोतमा पुलिस ने 11 लख रुपए की पशु तस्करी पड़ी

पुलिस सूचना मिली कि पडवा भैसा को कुछ व्यक्तियों ने परिवहन करने की नियत से मवेशियों को ग्राम कैसोरी के जंगल में बांध कर रखे हुये है

मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु बताएं स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड किया तो 20 नग पड़वा भैसा 2 नग भैस बिना पानी चारा के क्रूरता से बंधे हुये मिले रात्रि का समय होने से अंधेरा का फायदा उठा कर वहां पर उपस्थित व्यक्ति भाग निकले

आरोपियों की पता तलास की जा रही है आस पास के लोगो से पूछताछ की गई तो पता चला की मुन्ना लोनी निवासी सिलपुर कोतमा ने अपने साथियों के साथ मवेशियों की तस्करी की जारी है जो मवेशियों को बिना चारा पानी व्यवस्था के बांध कर रखा गया

उक्तादा हालत मे जप्त किये गये जिसमें मवेशी पड़वा 20 नग 2 नग भैस एक पड़वा भैस की कीमत पचास हजार रूपये 22 नग कीमती 11 लाख रूपये जप्त कर उक्त आरोपी ने प्रथम दृष्टया मवेशियों को क्रूरता पूर्वक बिना चारा पानी के बांधे रखा पाया गया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया

कार्यवाही में सुरेश अहिरवार अनिल सिंह मरावी अभय त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment