अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोतमा पुलिस नें अवैध रूप से पशु परिवहन के विरूध्द की कार्यवाही

कोतमा पुलिस नें अवैध रूप से पशु परिवहन के विरूध्द की कार्यवाही

कोतमा पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में एंव अति.पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी तथा एसडीओ(पी.) सुमित केरकिट्टा के मार्ग दर्शन में थाना कोतमा की टीम द्वारा
को मुखविर की सूचना के बताये हुये स्थान स्थान लहसुई गांव रेलवे लाईन के पास पहुच कर रेड कार्यवाही की पुलिस को एक ट्रक क्र. MP17-HH 3047 खड़ा दिखा पुलिस की आहट पाकर मौके से ट्रक चालक रात्रि का अंधेरा का फयादा उठाकर भाग निकला है ट्रक क्र. MP17-HH 3047 09 नग पड़वा (भैसा) क्रुरता पूर्वक रस्सी सें बंधे हुये ठुंस-ठुंस कर भरे हुये थे जिनको हिल्ले डुल्लनें व सांस लेने में बहुत तखलीफ हो रही थी पुराना इस्तेमाली ट्रक क्र. MP17-HH 3047 बकीमती 15 लाख रूपये का 9 नग पड़वा (भैसा) मवेशियों एक पड़वा की कीमत 30 हजार रूपये 9 नग पड़वा कीमती 2 लाख 70 हजार रूपये सम्पूर्ण माल मसरुका कुल कीमती 17 लाख 70 हजार रूपये का समक्ष गवाह जप्त किया गया है आपोरी ट्रक चालक पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है ट्रक वाहन मालिक एंव पशुओं के मालिक पता तलाश की जा रही है
इनकी रही अहम भूमिका थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक सुन्द्रेश कुमार सिंह मरावी सुरेश कुमार अहिरवार अभय त्रिपाठी थाना कोतमा जिला अनूपपुर

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV