अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोतमा पुलिस द्वारा अपहृता नाबालिक को जैतपुर शहडोल से दस्तयाब कर परिवार को सुपुर्द किया

कोतमा पुलिस द्वारा अपहृता नाबालिक को जैतपुर शहडोल से दस्तयाब कर परिवार को सुपुर्द
किया

दिनांक 31/01/ 2025 को फरियादी परिवर्तित नाम दिनकर चौधरी निवासी खमरौध के द्वारा थाने में रिपोर्ट किया कि इसकी नाबालिक बच्ची उम्र 16 साल की दिनांक 29/01/2025 को घर से सिलाई सिखने गई थी जो वापस घर नहीं आई कहीं चली गई है ,हो सकता है किसी ने बहला फुसलाकर भगा ले गया हो की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 39/25 धारा 137 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, एसडीओपी महोदय के निर्देशन में टीम गठित कर शहडोल भेजी गई थी जो जैतपुर से अपहृता नाबालिक उम्र 16 वर्ष को दस्तयाब कर परिवार जनों को सुपुर्द किया गया,,,, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह,उप निरीक्षक अकबर खान,श्रीवास्तव ,आर. जितेंद्र मंडलोई,आर. अभय त्रिपाठी, एवं साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार आरक्षक पंकज मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV