कोतमा पुलिस के ने एक वर्ष पूर्व गुमि महिला को खोज कर परिजनों को सोपा
कोतमा 20 मई 2024 को प्रेमलाल सिंह गोड़ पिता करेन सिंह गोड़ उम्र 28 साल नि. ग्राम चंगेरी कोतमा थाना आकर सूचना दिया कि मेरी पत्नी उम्र 23 वर्ष की 18मई 2024 को घर से बिना बताये कहीं चली गई है पता तलाश आस पास के क्षेत्र तथा नात रिस्तेदारी में किया जिसका कोई पता नही चला रिपोर्ट पर गुम इसांन कायम कर जांच में लिया गया
जांच दौरान गुमशुदा निवासी ग्राम चंगेरी हाल पता सापड़ ,राजकोट गुजरात को 3 अप्रैल 2025 को ग्राम चंगेरी से दस्तयाब कर उसे परिजनो के सुपुर्द किया गया है
उक्त कार्यवाही में गोविन्द प्रजापतिप्र प्रदीप पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही