अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मचा हड़कंप कोतमा पुलिस ने पशु तस्करो के खिलाफ की कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now

मचा हड़कंप

कोतमा पुलिस ने पशु तस्करो के खिलाफ की कार्रवाई

ग्राम गढ़ी के खेत मैदान तरफ एक पिकअप वाहन में मवेशियों को कुछ पशु तस्करों ने लोडकरा कर अवैध परिवहन करने वाले है तत्काल पुलिस टीम गठित कर बताएं स्थान पर टीम रवाना कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई तो एक पिकअप में 7 नग मवेशी भैंस लोड पाया गया

चालक मुशर्रफ अली निवासी अलीगंज कोकराज जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश का बताया पिकअप में लोड मवेशियों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया और अंगद साहू निवासी गढ़ी ,रामकुमार साहू निवासी गढ़ी ,डुल्लू खान निवासी लहसुई गांव कोतमा तथा मोहम्मद राशिद निवासी सतना के कहने पर एवं उक्त व्यक्तियों के ही द्वारा अवैध मवेशी परिवहन करने को कहने पर मवेशी लोड़ कर परिवहन करना बताया मौके से 7 नग मवेशी कीमत ₹300000 पिकअप कीमती ₹500000 कुल कीमत₹800000 जप्त कर विवेचना में लिया गया है

कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह विनय सिंह अभय त्रिपाठी शुभम तिवारी प्रदीप यादव राकेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment