अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोतमा पुलिस ने सट्टा सरगना व 5 गुर्गो को रंगे हाथों पकड़ा

WhatsApp Group Join Now

कोतमा पुलिस ने सट्टा सरगना व 5 गुर्गो को रंगे हाथों पकड़ा

7 अप्रैल 25 को कोतमा पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड 5 कोतमा में वाल्मिक पाठक अपने 5 लोगो से सट्टा पर्ची से सट्टा खिलवा रहा है

सूचना पर बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई आरोपी निर्मल मानिकपुरी निवासी वार्ड नं. 7 बनियाटोला से 3300 रू. नगदी एक स्टा पर्ची एक डाट पेन 2. प्रीतम सिंह से 1380 रू. नगदी एक स्टा पर्ची एक डाट पेन मनोज कुमार सोनी निवासी वार्ड नं. 2 पुराना स्टेट बेक के पास सचिन उर्फ सजनी बरगाही निवासी वार्ड नं. 5 पुरानी बस्ती से 820 रू. नगदी एक स्टा पर्ची एक डाट पेन लकी मिश्रा पिता निवासी वार्ड नं. 5 पुरानी बस्ती कोतमा थाना से 1600 रू. नगदी एक स्टा पर्ची एक डाट पेन , पांचो आरोपियों से कुल नगदी 7575 रूपये नगदी जप्त की गई बताया की बाल्मिक पाठक निवासी कोतमा के कहने पर सट्टा पर्ची काट रहे थे उसी को पूरा उतारा देते थे बाल्मिक पाठक की पता की गई जो फरार हो गया है

जिसकी पता तलास जारी है उक्त पांचो आरोपियो के विरूध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया है

पुलिसअधीक्षक मोती उर्र रहमान के मार्ग दर्शन इसरार मंसूरी श्रीमति आरती साक्य के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतमा सुन्द्रेश सिंह के नितृत्व में टीम के द्वारा रेड कार्यवाही की गई है

कार्यवाही में सुरेश अहिरवार संजीव त्रिपाठी विवेक त्रिपाठी अनिल सिंह मरावी अभय त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment