कोतमा पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले दो को किया बिहार से गिरफ्तार
कोतमा रूपेश जैन उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड नं 2 बैरियर रोड कोतमा ने आवेदन पत्र पेश किया कि केम्पा कोला कोल्डड्रींक कम्पनी की एजेंसी लेना था तो गूगल एप में सर्च किया जिसमें केम्पा कोला कोल्डड्रींक कम्पनी साईट में एक मोबाईल नंबर मिला जिसमें फोन कर उन्हें पूरी जानकारी दी गई तो एक ई. मेल info@rilbusiness.com एड्रेस भेजा गया तथा केम्पा कोला कोल्डड्रींक कम्पनी से सर्वे हेतु अधिकारी भेजने की बात बताये उक्त मेल एड्रेस में फार्म भरकर भेजा गया
तब कोड जनरेट व सिक्योरिटी मनी के रूप में 82010 रूपये की मांग अज्ञात व्यक्ति द्वारा करने पर उनके बताये इंडियन ओवरसीज बैंक मुम्बई में भेज दिया गया पुनः आवेदक से 500000 रूपये की मांग करने और अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त कम्पनी के कोई भी अधिकारी को स्पाट विजिट हेतु नहीं भेजा गया जिससे आवेदक को शंका होने पर बैंक में जाकर पता किया तो भेजी गई राशि तत्काल दूसरे खाता में ट्रांसफर व निकासी हो गया
तब आवेदक को पता चला कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनके साथ फर्जी केम्पा कोला कोल्डड्रींक कम्पनी के अधिकारी बताकर धोखाधड़ी किया गया है की रिपोर्ट करने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है
दौरान विवेचना पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा के नेतत्व में पुलिस टीम गठित कर सायबर सेल के माध्यम से अज्ञात आरोपी एवं खाता धारक की पता तलाश हेतु बिहार पटना पुलिस टीम रवाना किया गया तो खाता धारक सोनू कुमार के दस्तयाब होने पर बताया कि इसका खाता खोलवाकर बैंक पास बुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक सूरज कुमार उम्र 19 साल एवं रविरंजन कुमार यादव उम्र 21 साल दोनो निवासी ग्राम ब्राहगवां थाना इस्लामपुर जिला नालंदा बिहार ने ले लिया बताया उक्त संदेहियों को दस्तयाब कर पूछतांछ करने पर बताया कि चंदन कुमार यादव निवासी ब्राहगवां थाना इस्लामपुर जिला नालंदा बिहार के द्वारा लोगों से फर्जी तरीके से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर गांव के लोगों को कुछ पैसा देकर खाता खोलवाकर उनके बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक लेकर फर्जी धोखाधड़ी के पैसा ट्रांसफर कराकर पैसा निकालना बताये सूरज कुमार रविरंजन कुमार यादव दोनो निवासी ग्राम ब्राहगवां थाना इस्लामपुर जिला नालंदा बिहार से 3 मोबाइल 5 एटीएम कार्ड 2 चैक बुक एक बैंक पासबुक, तथा 82010 रूपये जप्त कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह सुरेश अहिरवार संजीव त्रिपाठी, सपन नामदेव संजय द्विवेदी,अभय त्रिपाठी राजेन्द्र अहिरवार पंकज की महत्वपूर्व भूमिका रही है