अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोतमा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर हितग्राहियों से वसूली करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

कोतमा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर हितग्राहियों से वसूली करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

कोतमा दिनांक 20 जनवरी 2025 को फरियादी डॉक्टर विकास पांडेय बीएमओ कोतमा द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि कोतमा अस्पताल में दिनांक 20 जनवरी2025 को निःशुल्क नसबंदी शिविर लगाया गया है जिसमें हितग्राहियों से धोखाधड़ी कर प्रत्येक हितग्राहियों से नसबंदी के नाम से 2300-2300 रूपये अशोक साहू नाम के व्यक्ति द्वारा लिया जा रहा है, जो अशोक कुमार साहू के खिलाफ प्रथम दृष्टया अपराध पाए जाने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना आरोपी अशोक कुमार साहू पिता धरमजीत साहू निवासी कटकोना थाना खडगवां जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ किया गया जो बताया कि आशा कार्यकर्ता श्रीमती बुदियारी पति राजकुमार राजवाड़े निवासी रामपुर बैकुंठपुर छत्तीसगढ़ के कहने पर प्रत्येक हितग्राहियों से नसबंदी के नाम से 2300-2300 चार लोगों से ले लेना एक का पैसा 2300/- रूपये आशा कार्यकर्ता के पास एवं तीन के पैसा 6900 रुपए आरोपी से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है उक्त कार्यवाही में बृजेश पांडेय कपिल उईके अभय त्रिपाठी मुमताज ज्योति मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV