अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

फरार इनामी पशु तस्कर को कोतमा पुलिस ने किया गिरफ्तार — कई मामलों में था वांछित

WhatsApp Group Join Now

फरार इनामी पशु तस्कर को कोतमा पुलिस ने किया गिरफ्तार — कई मामलों में था वांछित

 

अनूपपुर।कोतमा पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे इनामी पशु तस्कर वाजिद खान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पर पूर्व में भी कोतमा सहित आसपास के थाना क्षेत्रों में कई पशु तस्करी के मामले दर्ज हैं

 

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी आरती शाक्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की

 

दिनांक 3 मई 2025 को थाना कोतमा क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ पशु तस्करी करते हुए आरोपी वाजिद खान और अन्य के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम एवं धारा 6(क), 10 म.प्र. पशु संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। उस प्रकरण में अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे, जबकि वाजिद खान फरार था

 

मूल रूप से ग्राम उमरपुर, थाना बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) निवासी वाजिद खान की लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर केसवाही क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को 31 अक्टूबर को गिरफ्तार किया

 

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है

 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, सहायक उप निरीक्षक गोविंद प्रजापति, प्रधान आरक्षक रामखेलावन, आरक्षक गुरु चतुर्वेदी एवं आरक्षक अनिल मरावी की सराहनीय भूमिका रही

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment