अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोतमा पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को कम ब्याज पर लोन देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला  गिरफ्तार

कोतमा पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को कम ब्याज पर लोन देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला  गिरफ्तार

कोतमा श्यामवती सिंह पति समर सिंह उम्र 45 साल निवासी ग्राम मुडधोवा थाना कोतमा ने रिपोर्ट किया गया कि दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा गांव में आकर कम ब्याज में महिला समूह को लोन देने के नाम से आभास माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन कंपनी के व्यक्ति बताकर सभी महिलाओं से किसी से 2050,2550,3050,3550 रुपए इस प्रकार उनके लोन निकालने की राशि के आधार पर फीस के नाम से अन्य आमाडाड, मुडधोवा,बेलिया बड़ी, लतार, उरा, कुशला बहरा, बगरार,मलगा,दैखल,परासी आदि गांव की महिलाओं को 14 फरवरी 2025 को रेस्ट हाउस रोड कोतमा में ऑफिस में बुलाकर सभी करीब 60-65- महिलाओं से पैसा लेकर शाम को सभी के खाते में लोन की राशि आ जाएगी का झांसा देकर अज्ञात दो आरोपी धोखाधड़ी कर पैसा लेकर फरार होने की रिपोर्ट पर थाना कोतमा में अज्ञात दो आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया

विवेचना सभी शिकायतकर्ताओ से पूछताछ किया गया जो बताएं कि सभी महिलाओं से किसी से 2050, 2550,3050, 3550 रुपए लोन फीस के नाम से दोअज्ञात आरोपियों के द्वारा लिया गया और आभास माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन कंपनी की रसीद दिए हैं पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में संदेहियो की पता तलाश हेतु एक पुुलिस टीम मिर्जापुर जौनपुर उत्तर प्रदेश रवाना किया गया था संदेही मनोज कुमार बिंद से पूछतांछ किया गया जिन्होंने गांव-गांव जाकर महिला समूहो से संपर्क कर कम ब्याज में लोन देने का झांसा देकर कोतमा क्षेत्र के 8- 10 गांव की महिलाओं को 14 फरवरी 2025 को रेस्ट हाउस रोड कोतमा में आभास माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन कंपनी के ऑफिस बनाकर एक ही दिन में 60-65 महिलाओं से सभी से किसी से 2050 ,2550,3050, 3550 रुपए की फर्जी आभास माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन कंपनी की रसीद बनवाकर रसीद पावती देकर ऑफिस बंद कर अपने दोस्त संजय गिरी के साथ भाग जाना बताएं मामले में धारा बढ़ाई गई इस प्रकार की घटना पहले कुराव प्रयागराज सकलडीहा जिला चंदौली उत्तर प्रदेश, एवं ब्यौहारी जिला शहडोल तथा कोतमा क्षेत्र में अपने दोस्त संजय गिरी के साथ धोखाधड़ी करना बताएं, आरोपी मनोज कुमार बिंद पिता लौधर बिना उम्र 43 साल निवासी गंगावती जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के पास से धोखाधड़ी के 1,48,500/-रुपये एवं फर्जी रसीद आभास माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन कंपनी की तथा महिलाओं से एकत्रित किए गए आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी आदि जप्त कर गिरफ्तार किया गया है तथा एक अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतमा सुंद्रेश सिंह सुरेश अहिरवार, बृजेश कुमार पांडेय संजीव त्रिपाठी सत्यभान सिंह मुमताज जितेंद्र मंडलोई साइबर सेल राजेंद्र अहिरवार पंकज मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV