अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोतमा पुलिस द्वारा रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान फरार चल रहे 06 वारंटी (स्थाई गिरफ्तारी, गिरफ्तारी एवं वसूली वारण्टी) किये गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

 

कोतमा पुलिस द्वारा रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान फरार चल रहे 06 वारंटी (स्थाई गिरफ्तारी, गिरफ्तारी एवं वसूली वारण्टी) किये गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा जिले में अपराधों पर नियंत्रण हेतु शनिवार की रात्रि जिले के समस्त थानो में काम्बिंग गश्त कराई गई जिसमें फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी की तामीली, निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की चैकिंग एवं वसूली वारंटो की तामीली हेतु निर्देशित किया गया

शनिवार की रात्रि थाना कोतमा पुलिस ने रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी अनूपपुर श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में टीआई कोतमा रत्नाम्बर शुक्ल, सहायक उपनिरीक्षक लालजी श्रीवास्तव,प्रधान आरक्षक 108 रामखेलावन ,प्र.आर. 122 संजीव त्रिपाठी ,आर. 412 अजय तोमर ,आर. 289 नरेन्द्र खवादे ,आर.301 महेश साहू ,आर. 300 इस्तियाक खान की अलग अलग पुलिस पार्टियों ने वान्टेड अपराधियों कि घेराबंदी की जाकर दबिश देकर फरार चल रहे है कुल 06 वारंटियो (स्थाई, गिरफ्तारी, वसूली वारण्टी) को गिरफ्तार किया गया

माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा द्वारा प्रकरण क्रमांक 1033/18 धारा 294,323,506 भादवि में अविनाश जायसवाल पिता अम्बिका जायसावल नि.खोड़री का जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट एवं प्रकरण क्रमांक 181/19 धारा 294,427,506 भादवि में चुम्मन लाल साहू पिता वैजनाथ साहू नि. गढ़ी एवं प्र.क्र. 1524/20 धारा 294,323,506 भा.द.वि. के वारंटी भागवत प्रसाद प्रजापति पिता धनपत प्रसाद प्रजापति नि. सिलपुर एवं प्र.क्र. 351/16 धारा 294,323,325,506 भा.द.वि.के वारंटी खेल्लू सिंह पिता दादूलाल सिंह नि. कुदरा टोला का जारी स्थाई वारंटी तामील किया । इसी तरह गिरफ्तारी वारंटी प्र.क्र. 77/17 धारा 279,337,338 भा.द.वि. के आरोपी राजू पनिका पिता ठुन्नू पनिका नि. वार्ड नं. 04 मवेशी बाजार कोतमा एवं वसूली वारंटी प्र.क्र. 233/24 धारा 125 (3) जा.फौ. के वारंटी मुकेश यादव उर्फ मोनू पिता देवशरण यादव नि. निगवानी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। काम्बिंग गस्त के दौरान थाना क्षेत्र के निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की सघन चेकिंग की गई

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment