अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोतमा पुलिस द्वारा जुआरियों पर की कार्यवाही

कोतमा पुलिस द्वारा जुआरियों पर की कार्यवाही

जमुना कोतमा पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के मार्गदर्शन मे एंव अति.पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी तथा एसडीओपी  आरती शाक्य के निर्देशन मे थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह के नेतत्व मे थाना कोतमा की टीम व्दारा दिनांक 29/01/25 को समय 22.50 बजे मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बेलिया बडी में रेड कार्यवाही की बेलिया बडी गांव मे 1कृष्णकुमार कुमार केवट पिता राजकुमार केवटउम्र 25 साल2राजू जोगी पिता रुपा जोगी उम्र 60 साल 3लखन लाल कोल पिता प्रताप कुमार कोल उम्र 39 साल 4 ओंमकार जोगी पिता आनंदराम जोगी उम्र 37 साल सभी निवासी बेलिया बडी के रुपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये जिनके कब्जे से नगदी रकम 6900 रु.व 52 तास के पत्ते जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया बाद वापस थाना आकर आरोपियो के अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया
इनकी रही विशेष भूमिका सुरेश अहिरवार विवेक त्रिपाठी अभय त्रिपाठी पूर्णानंद मिश्रा

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV