अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पशु तस्करों के विरुद्ध कोतमा पुलिस की गई कार्यवाही

पशु तस्करों के विरुद्ध कोतमा पुलिस की गई कार्यवाही

जमुना कोतमा 31 जनवरी 2025 को दौरान पेट्रोलिंग सूचना मिली कि ग्राम पथरोड़ी तरफ से एक पीकप वाहन में मवेशी लोड होकर परिवहन किया जा रहा है सूचना पर मौके से रैड कार्यवाही की गई तो पुलिस के वाहन को देखकर पशु तस्कर पीकप क्रमांक एमपी 19 जेड एल 5329 के चालक ने गढ़ी ,चाका रोड तरफ भगा दिया जिसे पीछा कर पीकप वाहन को रोकवाया गया चालक के नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद हुसैन पिता शकील मोहम्मद उम्र 22 साल निवासी करारी थाना करारी जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश का होना बताया जो पूछताछ पर गुल्लू खान निवासी लहसुई गांव के द्वारा पीकप बुलवाकर उसमें मवेशी लोड करवा कर परिवहन करवाना बताया मौके से पीकप वाहन क्रमांक एमपी 19 जेड एल 5329 में 7 नग मवेशी लोड होना पाया गया जो अपराध पाए जाने से मौके से पीकप वाहन एवं 070 नग मवेशी कुल कीमती 700000/ रुपए जप्त कर आरोपी पीकप चालक मोहम्मद हुसैन एवं डुल्लू खान निवासी लहसुई के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में दशरथ बागरी चंद्रहास बांधेकर संजीव त्रिपाठी संजय द्विवेदी ,अभय त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV