---Advertisement---

गंभीर कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दें – कलेक्टर

Avatar
By
Last updated:
  • महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा- निर्देश
  • महतारी वन्दन योजना के तहत पात्र हितग्राही को मिले राशि
  • गंभीर कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दें – कलेक्टर 

कोरिया ।। आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट केसभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

श्री लंगेह ने राज्य सरकार की महत्वपूर्ण ‘महतारी वन्दन योजना‘ की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी हालत में पात्र हितग्राही न छूटे इस बात की विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि समय पर पहुंचे इसके लिए उनके खाते का सही परीक्षण करें कमी व त्रुटि होने पर आवश्यक सुधार करने के लिए पहल करें। त्रुटिवश अपात्र या किसी अन्य के खाते में राशि न जाए इस बात की विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

श्री लंगेह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित रुप से खोलने के निर्देश देते हुए कहा कि सेक्टर सुपरवाइजर की जिम्मेदारी है कि सभी बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें साथ ही नियमित रूप से 4-5 आंगनवाड़ी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें, साफ-सफाई रखें। श्री लंगेह ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में संधारित पंजियों का संधारण व्यवस्थित रखें, बच्चों को दिए जाने वाले आहार, गर्म भोजन, पौष्टिक व गुणवत्तायुक्त हो।

श्री लंगेह ने कहा कि कुपोषण दर को कम करने के लिए मैदानी इलाकों से लेकर दूरस्थ गांवों में जाकर मुवायना करें ताकि जिले से कुपोषण दर को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि गर्भवती व एनीमिया पीड़ित महिलाओं को गर्म भोजन, अंडा आदि नियमित रूप से दिया जाए। श्री लंगेह ने सभी पर्यवेक्षको से कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार कर कार्य करें। तीन माह में कुपोषण दर में कमी लाने पर सम्मान किया जाएगा।

श्री लंगेह ने आंगनवाड़ी भवनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जानकारी के मुताबिक जिले में 547 आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत हैं। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि जहां आंगनवाड़ी भवन निर्मित नहीं है या अधूरे हैं, उसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए शीघ्र भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनिमितता न हों। इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री मनोज खलको, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री आभाष सिन्हा, बैकुंठपुर व सोनहत जनपद पंचायत के सीईओ श्री अलेक्जेंडर पन्ना, श्री मनोज सिंह जगत, बैकुंठपुर व सोनहत जनपद पंचायत के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment