राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पचमढ़ी में कोरिया के स्काउट-गाइडों का शानदार प्रदर्शन
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय शिविर में लहराया कोरिया का परचम
ब्यूरो : आनंद शर्मा
कोरिया:भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार 3 जून से 7 जून 2025 तक मध्य प्रदेश के पचमढ़ी स्थित राष्ट्रीय साहसिक संस्थान में आयोजित पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में कोरिया जिले की टीम ने उल्लेखनीय सहभागिता दर्ज की।
यह राष्ट्रीय शिविर राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कोरिया जिले से जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट जितेंद्र कुमार गुप्ता के आदेश तथा जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू के नेतृत्व में 20 सदस्यीय दल ने भाग लिया। दल में स्काउटर केशव साहू, गाइडर निशांत आरा के साथ 9 स्काउट एवं 9 गाइड शामिल थे।
शिविर के प्रथम दिवस पंजीयन उपरांत प्रतिभागियों को राजेंद्र गिरी का भ्रमण कराया गया। इसके पश्चात जटाशंकर, बायसन लॉज, पांडव गुफा, बी फॉल एवं भारत का सेंट्रल प्वाइंट जैसे स्थलों पर ट्रैकिंग कराई गई। प्रतिभागियों ने रॉक क्लाइंबिंग, आर्चरी, राइफल शूटिंग, हॉर्स राइडिंग, स्काई साइक्लिंग, टायर वॉल, रशियन वॉल, चिमनी क्लाइंबिंग, रेपलिंग व ब्रिज क्रॉसिंग जैसी साहसिक गतिविधियों में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
शिविर में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले स्काउट: अनुराग कृष्ण पाण्डेय, दीपक कुमार यादव, अंकित कुमार यादव, अभय कुमार, राधेश्याम, पुनीत एक्का, सार्थक विश्वकर्मा, आजान खान एवं रामेश्वर सिंह तथा गाइड: सविता साहू, लक्ष्मी, साधना, निहारिका राजवाड़े, रिमझिम, आराधना टोप्पो, अंजली टोप्पो, खुशबू कुमारी राजवाड़े एवं इंद्र कुँवर रहीं।
राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले इन प्रतिभागियों को जिला प्रशासन एवं स्काउट गाइड संघ के पदाधिकारियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गईं। कलेक्टर एवं पदेन संरक्षक श्री चंदन संजय त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला मुख्य आयुक्त देवेंद्र तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता, जिला सचिव सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष रवि पाण्डेय, संगठन आयुक्त नागेश्वर साहू एवं विजय कुजूर, प्रशिक्षण आयुक्त सुनील बड़ा व निशा खान, विकासखंड सचिव श्याम कुमार आण्डिल (सोनहत) व शिव प्रताप सिंह (बैकुंठपुर) सहित समस्त स्काउटर-गाइडर एवं संस्था प्रमुखों ने प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित की।
इस शिविर के अनुभव न केवल स्काउट्स और गाइड्स के व्यक्तित्व को निखारते हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और संकट प्रबंधन की भावना को भी सशक्त बनाते हैं।