लूट या उठाइगिरी होने पर नाकेबंदी का कोरिया पुलिस ने किया मॉक ड्रील
कोरिया। बैकुंठपुर शहर में लूट या छिनाझपटी की घटना घटित हो जाये तो भागते हुए आरोपियों या संदेहियों क़ो तत्काल नाकेबंदी कर किस प्रकार गिरफ्तार किया जाये। इस सम्बन्ध में कोरिया पुलिस ने मॉकड्रील करते हुए शहर एवं जिले की सीमा में कुल 15 स्थानों में नाकेबंदी कर मॉकड्रील किया
मॉकड्रील में लुटेरे बने व्यक्तियों क़ो चरचा थाना अंतर्गत नगर नाकेबंदी पॉइंट पर रोक लिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया की यह ड्रील कोरिया जिले में पुलिसिंग क़ो और सक्रिय एवं मजबूत बनाने में सहायक होगी।