कोरिया हुआ गौरवान्वित: महामहिम राज्यपाल रमेन डेका से स्काउट-गाइड हुए सम्मानित
कोरिया, 26 मई 2025। राजभवन रायपुर के दरबार हाल में आज भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ का राज्य स्तरीय अलंकरण समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ। इस समारोह में छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और राज्यपाल पुरस्कार जांच परीक्षा में उत्तीर्ण स्काउट्स-गाइड्स, रोवर्स-रेजर्स को सम्मानित किया
इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आए कुल 2389 प्रतिभागियों में से प्रत्येक जिले से 1-1 स्काउट व गाइड को प्रतिनिधि रूप में आमंत्रित कर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। समारोह में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, राज्यपाल सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेसी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी, संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय यादव, संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती शिवानी गणवीर, प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री शैलेंद्र मिश्रा एवं प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती सरिता पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे
कोरिया जिले से गौरवशाली भागीदारी:
कोरिया जिले से कुल 58 स्काउट्स व गाइड्स ने राज्यपाल पुरस्कार जांच परीक्षा में सफलता प्राप्त की। जिला मुख्य आयुक्त देवेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त जितेंद्र कुमार गुप्ता के आदेश तथा जिला संगठन आयुक्त नागेश्वर साहू के नेतृत्व में प्रभारी सुरेंद्र कुमार के साथ स्काउट रुकेश कुमार एवं गाइड अंजली टोप्पो ने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं:
सत्र 2023-24:शा. उ. मा. वि. चित्ताझोर पोड़ी: सुशील दास, निखिल कुजुर सेंट जेवियर्स उ. मा. वि. रामपुर: सत्यम कुमार पैकरा, सत्यानन्द, राहुल, ममता टोप्पो, प्रीती सिंह मार्को, रिया भगत, प्रेरणा कुजूर, अल्फा किंडो, नैन्सी सिंह।
लोयोला उ. मा. वि. भैसवार: जितेन्द्र कुमार साहू, राघवेन्द्र पुरी, मंजिला सिंह, मीना सिंह, श्वेता पैंकरा,
शा. उ. मा. वि. अकलासरई: अमन कुमार, रन्नु सिंह, रामेश्वर सिंह, बिमल कान्त, संदीप कुमार सिंह, संगीता, सुमन, प्रीती, ललिता, प्रीती सिंह।
सत्र 2024-25:सेंट जेवियर्स उ. मा. वि. रामपुर: अनुज किंडो, सुशील कुमार, आर्यन चक्रधारी, अमित तिग्गा, अमित सिंह, एकता खाखा, अंजली टोप्पो, प्रिया किंडो, श्रेया भगत, सोनाक्षी सिंह, आराधना टोप्पो, मेघा सिंह, पूर्णिमा पैकरा,लोयोला उ. मा. वि. भैसवार: संजय सिंह, प्रदीप सिंह, दीपन सिंह, अरविंद सिंह, अंजली बैगा, सिमरन कुजूर, खुशबू सिंह, रीमा पैकरा, आश्रिता पैकरा,शा. उ. मा. वि. अकलासरई: राधे कृष्णा, महेंद्र सिंह, रुकेश कुमार, रणधीर, रामेश्वर, आरती, शीला सिंह, आसमा देवी, सियामती, सावित्री।
बधाई व शुभकामनाएं:
कोरिया जिले के स्काउट्स एवं गाइड्स की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर एवं पदेन संरक्षक चंदन संजय त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला मुख्य आयुक्त श्री देवेंद्र तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता, जिला सचिव श्री सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष रवि पाण्डेय, संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू, संगठन आयुक्त गाइड विजय कुजूर, प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री सुनील बड़ा, प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती निशा खान, विकासखंड सचिव श्याम कुमार आंडिल (सोनहत), शिवप्रताप सिंह (बैकुंठपुर), संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य एवं जिले के समस्त स्काउटर-गाइडर्स ने सम्मानित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं