किशनगंज पुलिस ने संग्दिध बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार
बिहार के किशनगंज में पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. एसपी सागर कुमार ने इसकी जानकारी दी है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सेक्टर हेड क्वार्टर से महज 500 मीटर की दूरी से बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. टाउन थाना क्षेत्र के कालू चौक के निकट से पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम सैफुल है.
बांग्लादेशी नागरिक से हो रही पूछताछ
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक सैफुल किशनगंज क्यों आया था? यहां वो कहां रुका हुआ था? किस-किस से मिलने, वो गया? पुलिस इस तरह के तमाम सवालों की जांच में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के कालू चौक के निकट से बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी हुई है.
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक सैफुल से जब वैध दस्तावेज की मांग की गई तो उसके पास से कोई डॉक्यूमेंट बरामद नहीं हुआ. एसपी ने कहा कि, गिरफ्तार बांग्लादेशी से पूछताछ की जा रही है और संबंधित एजेंसी को भी सूचित किया गया है.