किडनी के मरीजों को बड़ी राहत : जीवनधारा योजना से मिलेगी निशुल्क डायलिसिस की सुविधा
रायपुर. किडनी के मरीजों को बड़ी राहत देने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत निशुल्क डायलिसिस सेवा देने का काम शुरू कर दिया गया है। जीवनधारा योजना के तहत रायपुर समेत सभी जिला अस्पतालों और सीएचसी केंद्रों में निशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है।
एस्काग संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से यह सुविधा डायलिसिस मरीजों को दी जा रही है। यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क है। मरीजों को केवल अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। इसके बाद डायलिसिस के लिए उनका पंजीयन हो जाएगा।
योजना के तहत जिला अस्पताल रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर, कोरिया, महासमुंद, दुर्ग, कांकेर, राजनांदगांव, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, रायगढ़, धमतरी, देवभोग, बालोद, कबीरधाम, मुंगेली, बलौदाबाजार, बीजापुर, बलरामपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, बेमेतरा, सुकमा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़, खैरागढ़, मानपुर सीएससी सहित सभी जिला अस्पतालों में यह सेवा संचालित की जा रही है। नोडल अफसर के अनुसार अभी तक 19692 सेशन हो चुके हैं।