खाटूश्याम मंदिर से किडनैप भोपाल का मासूम मथुरा में मिला
भोपाल। राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर से एमपी की दंपत्ति का 3 साल का अपहृत बच्चा मिल गया है। मथुरा के स्यारहा गांव से पुलिस ने मासूम रक्षम को बरामद किया है।
प्रधान को सौंपकर भागा आरोपी
आरोपी सतीश सिंह बच्चे को गांव के प्रधान के हवाले कर भाग गया। प्रधान की सूचना पर मथुरा पुलिस ने पहुंचकर बरामद किया और मासूम को सीकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने रक्षम को मां-बाप को सौंप दिया जिसे पाकर परिजन भावुक हो उठे।
अपहरण के कारण का पता लगाएगी पुलिस
सीकर एसपी भुवन भूषण यादव ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी सतीश सिंह की तलाश जारी है। किडनैपिंग की वजह की जांच में टीम जुट गई है।
6 जून को खाटू श्याम मंदिर से हुआ था अपहरण
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल के तीन साल के मासूम का 6 जून को राजस्थान के सीकर से अपहरण हो गया था। बच्चा अपनी दादी और मां के साथ खाटू श्याम के दर्शन करने गया था। इस दौरान गोद में उठाकर खिलाने के बहाने युवक लेकर फरार हो गया था।