---Advertisement---

पुलिस की त्यौहारों पूर्व तैयारियों को लेकर आयोजित मॉक ड्रिल व बलवा परेड

Avatar
By
On:

लोकेशन खरगोन,,
जिला खरगोन मध्य प्रदेश,,
रिपोर्टर अबरार पठान,,,

पुलिस की त्यौहारों पूर्व तैयारियों को लेकर आयोजित मॉक ड्रिल व बलवा परेड

खरगोन। अपनी मांग को लेकर करीब 30 से अधिक बलवाइयों ने डीआरपी लाईन परिसर में नारेबाजी के साथ पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। देखते ही देखते आगजनी एवं तोडफ़ोड़ करने लगे। आला अफसरों की तमाम समझाइश के प्रयास सफल नही होते देख आखिरकार पुलिस ने बलवाइयों को खदेडऩे के लिए चार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े, जिसमें कुछ प्रदर्शन कारी घायल हो गया, जबकि 2 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए।

चौंकिए नहीं, ये कोई बिगड़े हालातों का वास्तविक घटनाक्रम नहीं बल्कि पुलिस की त्यौहारों पूर्व तैयारियों को लेकर आयोजित मॉक ड्रिल व बलवा परेड का एक हिस्सा है।

जिले सहित शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी हिंसा से निपटने खुद की तैयारियों को परखने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर मीना, एएसपी मनोहर बारिया की मौजूदगी में रविवार को पुलिस लाइन में बलवा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसमें जिले के विभिन्न थानों पर पदस्थ थाना प्रभारी सहित एसडीओपी ने बल के साथ हिस्सा लिया। ड्रिल के लिए आंसू गैस पार्टी, लाठी पार्टी, रााइफल पार्टी, केन पार्टी के साथ रिजर्व पार्टी बनाई गई थी।

पुलिस ने पहले दी चेतावनी फिर दंगाइयों पर छोड़े आंसू गैस के गोले दागे
ड्रील के दौरान प्रदर्शनकारियों की टीम ने नारेबाजी की। जिन्हें समझाईश का प्रयास किया नही मानने पर अफसरों का ईशारा मिलने पर आंसू गैस के गोले छोड़े और दंगाइयों की तरफ पुलिस दल बल के साथ भागने लगी। प्रदर्शन के दौरान मैदान पर घायल हुए प्रदर्शनकारी को एबुलेंस के सहारे अस्पताल भेजकर उन्हें तितर-बितर करने की रिहर्सल भी की गई। करीब एक घंटे चले प्रदर्शन के दौरान हर उस परिस्थिति को मैदान पर दोहराया गया जो किसी विवाद की स्थिति के दौरान पुलिस के सामने खड़ी होती है।

बाइट धर्मराज मिणा पुलिस अधीक्षक खरगोन

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Related News

Leave a Comment