लोकेशन कसरावद,,,
जिला खरगोन मध्य प्रदेश,,,
रिपोर्टर अबरार पठान,,,
मोबाइल 9893586792,,,
मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश के एक रोज पहले जलसा कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को किया गया पुरस्कृत
मुल्क की आज़ादी में मदरसों ने अपनी बड़ी भूमिका निभाई है। मौजूदा दौर में देश की शिक्षा व्यवस्था में मदरसों का अहम रोल
कसरावद नगर की जामा मस्जिद मोहल्ले में जलसा का आयोजन किया गया । जलसे में जामा मस्जिद में लगने वाले मदरसो के बच्चों ने तकरीर व मसले मसाइलो पर बात की जलसे में मदरसे के दर्जनों बच्चों ने तकरीर, भाषण व एकांकी प्रस्तुत कर यह जता दिया कि कसरावद नगर के बच्चों में प्रतिभा व काबिलियत कूट-कूट कर भरी हुई है।
बस जरूरत है इस बात की है उसके अंदर तालीम के साथ-साथ समाज सुधार से संबंधित बातों के लिए उसे जागरूकता व प्रेरित किया जाए। जलसा के प्रारंभिक में बच्चों ने तकरीर एक के बाद एक ने विभिन्न प्रस्तुति पेश कर खूब तालियां बटोरी और मौजूद लोगों ने बच्चों के हौसला अफजाई के लिए इनाम भी दिए।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे
रुहीन समीर खान ,अल्फिया अमजद, हुमेरा साजिद, खतीजा आरिफ बाबा, शहाना शाहरुख अजमेरी, अरफान अफसर, अयानमोहसिन, अरशद अमजद, अनस इकबाल, अनेक बच्चों को जामा मस्जिद के मदरसा के प्रबंध की ओर से किताबें भेंट कर हौसला अफजाई की।इमाम जामा मस्जिद हाफिजो कारी नईम अख्तर के द्वारा बताया गया है के इस आयोजन का मकसद ये है के बच्चे गलत कामों से दूर रहे और हमेशा सही रास्ते पे चले अपने मुल्क से मोहब्बत करे
बाइट नईम अख्तर जमा मस्जिद शहर काजी