अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

खाकी वर्दी हुई शर्मसार! शराब के नशे में धुत्त आरक्षक भट्टी के पास नजर आया लड़खड़ाते

WhatsApp Group Join Now

खाकी वर्दी हुई शर्मसार! शराब के नशे में धुत्त आरक्षक भट्टी के पास नजर आया लड़खड़ाते

लोरमी। तहसील से खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें नशे में बेसुध एक आरक्षक शराब भट्टी के पास लड़खड़ाते नजर आ रहा है. चंद सेकंडों का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि नशे में धुत आरक्षक मुंगेली जिले में पदस्थ रोशन कुमार पहाड़ी का है, जो सरकारी काम से लोरमी आया था. इस दौरान शराब भट्टी को देख वह अपने आप को रोक नहीं पाया. शराब पीने के बाद वह भट्टी के पास लड़खड़ाता नजर आ रहा है, जिसे मौके पर मौजूद कुछ लोग सहारा देते नजर आ रहे हैं.

lalluram.com इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लोगों का कहना है कि आरक्षक की यह हरकत वर्दी को शर्मसार करने वाली है. पुलिस के आला अधिकारियों की जवाबदारी बनती है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए जांच कर उचित कार्रवाई की जाए.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment