कसरावद पुलिस ने रास्ता भटकी 08 वर्षीय बालिका को सकुशल किया उसके परिजनों के सुपुर्द
रिपोर्टर अबरार पठान
कसरावद। थाना कसरावद पर सूचना प्राप्त हुई कि, एक 08 वर्षीय बालिका मिली है जो अपने घर का रास्ता भटक गई है । प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कसरावाद निरीक्षक श्री राजेन्द्र बर्मन के द्वारा बालिका को सुरक्षित अभिरक्षा में लिया गया एवं बालिका से बात कर उसके परिजनों के बारे में जानकारी एकत्रित की साथ ही पुलिस के द्वारा अपहर्त बालिका की व्हाटसएप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो प्रसारित किए गए ।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही के परिणामस्वरूप जानकारी प्राप्त हुई की उक्त बालिका मूलतः जयमालपुरा थाना बड़वाह की रहने वाली है एवं अभी उसके मामा निवासी ग्राम कसरावद के घर से रास्ता भटक गई थी । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल बालिका के मामा से संपर्क किया गया एवं अपहर्त बालिका को सकुशल उसके सुपुर्द किया गया जिसपर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है ।


















