- निकलने के बाद महिलाओं ने की पूजा-अर्चना
— संवाददाता, भरत रावत डबरा
डबरा। करवा चौथ का पर्व देशभर में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखा। डबरा में भी इस पर्व की धूम रही। शाम होते ही सजी-धजी महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सोलह श्रृंगार करके करवा चौथ की पूजा-अर्चना के लिए एकत्रित हुईं।
चांद का इंतजार हर महिला के लिए विशेष था। जैसे ही रात के समय चंद्रमा का दर्शन हुआ, महिलाओं ने चांद को अर्घ्य देकर पूजा की और अपने पति की लंबी आयु की कामना की। इसके बाद पतियों ने अपनी पत्नियों को जल पिलाकर व्रत तुड़वाया। इस खास मौके पर महिलाओं ने अपने परिवार और समाज की खुशहाली के लिए भी प्रार्थनाएं कीं।
डबरा के विभिन्न मंदिरों और घरों में करवा चौथ की पूजा को लेकर विशेष आयोजन किए गए थे। बाजारों में भी इस त्योहार को लेकर रौनक देखी गई। व्रत के पहले दिन से ही महिलाओं ने पूजा की सामग्री, श्रृंगार के सामान और मिठाइयों की खरीदारी की। स्थानीय बाजारों में मेहंदी कलाकारों और श्रृंगार की दुकानों पर विशेष भीड़ नजर आई।
व्रत का महत्व पति-पत्नी के रिश्ते में विश्वास, प्रेम और समर्पण को और भी प्रगाढ़ करता है। करवा चौथ के इस पर्व पर डबरा की महिलाओं ने अपनी संस्कृति और परंपराओं का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक इस त्योहार को मनाया